श्‍वेता

Skin care

चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं और क्या हैं इसके फायदे

चेहरे पर गुलाब जल लगाने के कई फायदे हैं। ये स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

चेहरे पर गुलाब जल लगाने से क्या फायदे होते हैं और इसे लगाने का सही तरीका क्या है। आइये जानते हैं-

गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां भी कम हो सकती है। ये एंटी एजिंग का काम करता है।

गुलाब जल आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में मदद करता है। इसे लगाने से स्किन में कसाव आता है।

गुलाब जल चेहरे की जलन और खुजली को दूर करने में मदद करता है। इसे स्किन पर  लगाने से राहत मिलती है।

कई बार धूप में निकलने से चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। गुलाब जल टैनिंग को दूर करता है।

गुलाब जल चेहरे के कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

गुलाब जल लगाने से पहले चेहरे को साफ करें। अब कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर गुलाब जल लगा लें।

गुलाब जल को आप दिन मे 4-5 बार लगा सकती हैं। इससे कोई नुकसान नहीं होगा और स्किन फ्रैश और क्लीन नजर आएगी।

श्‍वेता

 ग्लास जैसी स्किन के लिए शहतूत फेस पैक

Skin Care: