श्वेता
गर्मियों में लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं, ऐसे में छाछ का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
स्किन पर छाछ लगाने से पहले मुंह धोएं और फिर रुई की मदद से उसे चेहरे पर लगायें और 5 मिनट बाद धो लें।
छाछ एक नेचुरल स्किन टोनर है, जिसकी मदद से त्वचा के खराब हुए निखार को फिर से पाया जा सकता है।
स्किन पर छाछ का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है।
छाछ को स्किन पर इस्तेमाल करने से त्वचा को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और एजिंग के लक्षण पैदा नहीं हो पाते हैं।
छाछ के सही इस्तेमाल से धूप से होने वाले सनबर्न और सन डैमेज को कंट्रोल किया जा सकता है।
छाछ हमारे छिद्रों में भरी अशुद्धियों को साफ कर सकता है और मृत कोशिकाओं को भी हटा सकता है।
छाछ के इस्तेमाल से मुहांसों की समस्या कम होती है और स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है।
श्वेता