निक्की कुमारी

Lifestyle

नेल पेंट लगाने के ये 5 नुकसान सुनकर हो जाएंगे हैरान: Nail Paint Side Effects

अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं, तो सावधान हो जाएं। आज आपको बताएंगे नेल पेंट लगाने के 6 भयंकर नुकसानों के बारे में-

लगातार नेल पॉलिश लगाने से नाखून कमजोर पड़ जाते हैं और उनकी प्राकृतिक चमक भी खत्म हो जाती है। ऐसे में इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

नाखून होते हैं खराब

नेल पॉलिश बनाने के लिए स्पिरिट का इस्तेमाल किया जाता है। नेल पेंट में उपयोग में आने वाला यह रसायन हमारे फेफड़ों के लिए काफी हानिकारक होता है।

फेफड़ों को नुकसान

नाखूनों को सुंदर दिखाने वाली नेल पॉलिश को बनाने के लिए कई हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

कोलोरेक्टल कैंसर

नेलपॉलिश का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट जैसा जहरीला पदार्थ पाया जाता है। इससे सेहत को कई तरह के नुकसान होने की संभावना रहती है। 

जहरीले कैमिकल

नेल पेंट में toluene नाम के केमिकल का इस्‍तेमाल किया जाता है। ये केमिकल नेल्स के जरिए बॉडी में पहुंच जाता है। जिससे ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। 

सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान

नेल पेंट के अंदर Formaldehyde केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके शरीर में जाने से तेज खुजली की समस्या होने लगती है। ऐसे में इसे लगाने से बचना चाहिए। 

खुजली की समस्या

निक्की कुमारी

घर की इन 6 चीजों से करें पंखे की सफाई, दिखेगा नए जैसा: Ceiling Fan Cleaning