Renuka Goswami

Hair Styling

एथेनिक वियर के साथ करें श्रद्धा कपूर के हेयर स्टाइल ट्राई 

फेस्टिव सीजन में अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स को एलिवेट करने के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के 5 सुपर ईजी और बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

श्रद्धा कपूर के ये खास हेयर स्टाइल आपके लुक को खूबसूरती से कंप्लीट करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आइए श्रद्धा के कुछ सुपर इजी और ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई करते हैं।

एथेनिक वियर के साथ मैसी पोनीटेल सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है। आप भी क्लीन हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो ये सिंपल मीडियम पोनीटेल स्टाइल कर सकती हैं।  

मीडियम मैसी पोनीटेल 

फेस्टिवल सीजन में लो बन हैवी लहंगे से लेकर लॉन्ग अनारकली और प्लेन साड़ी लुक्स तक हर किसी के साथ जाता है। स्लीक बन फेस्टिवल्स में दिनभर बालों को मैनेज रखने के लिए बढ़िया है। 

स्लीक लो बन  

इस लुक में श्रद्धा ने रेड साड़ी के साथ लॉन्ग ब्रेड को बेहद खूबसूरत गोल्डन परांदे के साथ टाय किया है। आप भी श्रद्धा की तरह लॉन्ग ब्रेड को गोल्डन परांदे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।  

लॉन्ग ब्रेड  

इस लुक में श्रद्धा कपूर ने फ्रंट ट्विस्टेड ओपन हेयर स्टाइल को कैरी किया है। इसके लिए आप फ्रंट सेक्शन से बालों को लेकर पीछे की तरफ ट्विस्ट करके टाय कर सकती हैं।  

फ्रंट ट्विस्टेड ओपन हेयर 

एथेनिक वियर के साथ सिंपल और सटल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो श्रद्धा का ये पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इसके लिए बालों को स्ट्रेट करके लूज पोनीटेल में टाय करना है।

क्लीन स्ट्रेट पोनीटेल