मधु गोयल

Lifestyle

रात को अंडरवियर पहनकर सोना सही या गलत? जानें: Underwear At Night

बहुत से लोग रात के वक्त पैंटी उतारकर सोना पसंद करते हैं, वहीं बहुत लोग इसे पहनकर सोने में कंफर्टेबल होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर अंडरवियर पहनना सही या गलता। 

अंडरवियर या किसी भी कपड़े के बिना सोना ज्यादा हेल्दी माना गया है। इससे प्राइवेट पार्ट्स में ब्लड सर्कुलेशन सही से होगा। सभी अंग खुलकर सांस ले पाते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

रात में वेजाइना के पीएच लेवल को सही रखना जरूरी है। इससे इंफेक्शन कम होती है। ऐसे में बेहतर यही है कि पुरुष और महिलाओं दोनों को ही बिना अंडरवियर के सोना चाहिए।

वेजाइना के लिए अच्छा

रात को बिना अंडरगार्मेंट्स पहनकर सोने से बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है।  रात में इसे पहनकर सोने से खुजली, जलन हो सकती है।

 बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा

पुरुष यदि बिना अंडरवियर के सोते हैं, तो उनमें स्पर्म काउंट और उसकी क्वालिटी बढ़ने के साथ ही बेहतर होती है। इससे अंडकोष को भी आराम पहुंचता है। 

स्पर्म काउंट बढ़े

गर्मी में तो खासतौर पर पैंटी निकालकर सोना चाहिए क्योंकि पसीने से गुप्तांगों से बदबू भी आने लगती है। ऐसे में रात में निकालकर सोती हैं तो सेहत के लिए अच्छा होगा।

बदबू की समस्या

रात में अंडरवियर पहनकर सोने से गुप्तांगों में खुजली की पेरशानी हो सकती है। रात में अगर आप पैंटी निकालकर सोती हैं तो इससे चकत्ते, छाले और जलन की परेशानी नहीं होगी।

खुजली की समस्या

मधु  गोयल

प्राइवेट पार्ट की सफाई के वक्त मत करना ये गलती, वरना होगी मुसीबत: Virgin Hygiene