निक्की कुमारी

Style

सारा तेंदुलकर के ये 5 हेयरस्टाइल हर आउटफिट के लिए हैं बेस्ट: Sara Hair Style

इस फैरी ब्रेड हेयरस्टाइल में सारा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इस ट्रेंडी हेयरस्टाइल को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

फैरी टेल ब्रेड्स

इस तरह के टाइट कर्ल्स वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर तरह के आउटफिट के साथ बहुत ही क्यूट लगते हैं। 

टाइट कर्ल्स

पूरे बालों को खुला रखना अगर आपको बोझ लगता है, तो सारा का ये हाफ टाय हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट साबित होगा।

हाफ टाय ओपन कर्ल्स

देसी लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने बहुत ही खूबसूरत लो बन को चुना है। इसके साथ उनकी फ्लिक्स बहुत ही शानदार लग रही हैं। 

मिड पार्टेड लो बन

अगर आप सिंपल हेयर्स रखना चाहती हैं, तो आपको इस वेवी कर्ल हेयर लुक को जरूर ट्राई करना चाहिए।

सिंपल वेवी कर्ल्स

जिन लोगों को हेयरस्टाइल्स बनाना मुश्किल लगता है, उनके लिए सारा का ये सिंपल ब्रेड लुक परफेक्ट है।

मिड पार्टेड सिंपल ब्रेड्स

समर सीजन में इस तरह के स्ट्रेट हेयर और मिड पार्टेशन बहुत ही कूल और एलिगेंट लगते हैं। 

मिड पार्टेड स्ट्रेट हेयर

निक्की कुमारी

अनन्या पांडे की ग्लॉस स्किन का ये है सीक्रेट: Ananya Panday Beauty Secrets