मधु गोयल

Fashion

रिद्धि डोगरा के ये आउटफिट पहनकर पार्टनर को करें इंप्रेस: Ridhi Dogra Style

जवान फेम रिद्धि डोगरा अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उनका फैशन सेंस गजब का है। ऐसे में अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप रिद्धि से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

इस मस्टर्ड येलो कलर के आउटफिट में रिद्धि बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उनका ये स्टाइल आप भी अपने डेट नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

येलो ड्रेस

एक्ट्रेस का ये कूल अंदाज दिल को छू लेने वाला है। इस तरह की कंफर्टेबल ड्रेस में आप भी अपने पार्टनर के साथ आउटिंग के लिए बाहर जा सकती हैं। 

कूल ड्रेस

अगर आप एक साड़ी लवर हैं, तो अपने डेट पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप इस तरह की शिमरी साड़ी कैरी कर सकती हैं। रात में ये बेस्ट रहेगी। 

शिमरी साड़ी

अगर पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान है, तो इससे ज्यादा खूबसूरत और कूल ड्रेस नहीं हो सकती हैं।

मैक्सी ड्रेस

इस वन शोल्डर ऑफ आउटफिट में रिद्धि डोगरा का हॉट अवतार नजर आ रहा है। इसे पहनने के बाद तो आप भी हुस्न परी लगने वाली हैं। 

वन शोल्डर ड्रेस

एक डेट नाइट के लिए ये शिमर ब्लैक आउटफिट बेस्ट है। इसे पहनने के बाद आपके पार्टनर की नजर आपसे हटेगी ही नहीं। 

ब्लैक शिमर आउटफिट

मधु  गोयल

मीत फेम आशी सिंह का स्टाइल है कमाल, आप भी करें ट्राई: Ashi Singh