मधु गोयल
Fashion
फेमल टीवी सीरियल मीत में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली आशी सिंह फैशन के मामले में भी कमाल हैं। उनका स्टाइल आप भी ट्राई कर सकती हैं।
इस लहंगे में आशी बहुत ही रॉयल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत हैवी कुंदन ज्वैलरी कैरी की है। इस लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
गोल्डन लंहगा
सूट में भी कूल दिखना है, तो आपके लिए आशी का ये नेट सूट लुक बेस्ट रहेगा। इसके साथ मैचिंग पैंट्स बहुत ही अच्छी लग रही हैं।
नेट सूट
इस इस सिंपल लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने शिमरी ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं, तो आपके लिए ये स्टाइल बेस्ट है।
व्हाइट लहंगा
अगर आप किसी नाइट पार्टी या शादी में जा रही हैं, तो आपके लिए आशी का ये सिल्वर लहंगा बेस्ट रहेगा। इसके साथ आप बोल्ड मेकअप कर सकती हैं।
सिल्वर लहंगा
इस तरह की डिजाइन येलो साड़ी को आप वेडिंग सीजन के साथ फेस्टिवल्स में भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सिंपल ज्वैलरी शानदार लुक देंगी।
येलो साड़ी
आशी सिंह के इस ब्लाइडल लुक में काफी प्यारी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बहुत ही खूबसूरत कुंदन ज्वैलरी पेयर की है, जो कमाल की हैं।
ब्राइडल लुक
मधु गोयल
फेयरवेल पार्टी में मच जाएगा तहलका, पहने ये साड़ियां: Farewell Sarees