मधु गोयल

Fashion

फेयरवेल पार्टी में मच जाएगा तहलका, पहने ये साड़ियां: Farewell Sarees

अगर आप स्कूल या कॉलेज में हैं और आपकी फेयरवेल पार्टी नजदीक है, तो आपको साड़ी के लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डालनी चाहिए। इन्हें पहनकर आप कहर ढा सकती हैं। 

लड़कियों की पार्टी के लिए प्लेन साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ टर्टल नेक ब्लाउज काफी कूल लगेगा। इसे पहनने के बाद हर कोई बस आपको ही देखेगा। 

प्लेन साड़ी

पार्टी वेयर या महंगी साड़ी के साथ बॉडी हैंगिंग ब्लाउज काफी कूल लगेगा। इसे पहनने के बाद पूरी पार्टी में बस आप ही छाई रहेंगी। 

नेट साड़ी

शिमरी साड़ी पार्टी के लिए बेस्ट रहेगी। इसे कैरी करना भी आपके लिए आसान रहेगा। इसे पहनकर आप बहुत ही कूल लगने वाली हैं। 

शिमरी साड़ी

हैवी साड़ी के साथ आप डीपनेक फुल स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसके बाद आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

स्टोनवर्क साड़ी

वेटवेट साड़ी देखने में काफी रॉयल लगती हैं। इसे पहनने के बाद आप भी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी। इसके साथ सेमी स्लीव ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा।

वेलवेट साड़ी

आजकल बेल्ट साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। इसे पहनने के बाद आपकी गर्ल्स गैंग की नजर आप पर ही रहेगी। हर कोई बस आपकी तारीफें ही करता नजर आएगा।

बेल्ट साड़ी

मधु  गोयल

हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे अंगूठी के ये लेटेस्ट डिजाइन: Ring Designs