इस बार गाजर से हलवा नहीं कैरेट चीज़ टोस्ट करें तैयार
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
कद्दुकस किया हुआ गाजर , ब्रेड
स्लाइसेस, चीज़, नमक, काली मिर्च,
तेल, प्याज, टमाटर।
स्टेप 1
कैरेट चीज़ टोस्ट बनाने के लिए
सबसे पहले गाजर को धोकर कद्दूकस कर लें।
स्टेप 2
फिर प्याज और टमाटर को भी
बारीक काटकर साइड में अलग
रख लें।
स्टेप 3
अब एक पैन में तेल गर्म करें। तेल
गर्म होने पर प्याज, टमाटर और
गाजर को डाल दें।
स्टेप 4
जब गाजर पक जाएं, तो गैस बंद कर
दें। फिर ब्रेड के स्लाइसेस काटकर
गाजर का मिश्रण लगाएं।
स्टेप 5
अब प्री-हीटेड ओवन में लगभग 10 मिनट के लिए 200 डिग्री सेल्सियस पर ब्रेड को अच्छे से बेक कर लें।
स्टेप 6
अब ऊपर से नमक, काली मिर्च और चीज़ को डाल दें। तैयार है आपका कैरेट चीज़ टोस्ट।
क्रिसमस पर बच्चों के लिए बनाएं नारियल सूजी केक
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more