क्रिसमस पर बच्चों के लिए बनाएं नारियल सूजी केक
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
सूजी, मक्के का आटा, दही, बेकिंग सोडा,
दूध, नमक, पिसी हुई चीनी, कसा हुआ
नारियल, मक्खन, बेकिंग पाउडर, वेनिला एसेंस।
स्टेप 1
केक बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को मिक्सर में पीस कर महीन
कर लें।
स्टेप 2
अब एक बाउल में दूध मक्खन और चीनी डालकर व्हिस्कर की मदद से व्हिस्क
कर लें।
स्टेप 3
जब ये अच्छे से वीक्स हो जाएं, तो इसमें सूजी, कोको पाउडर ,नमक और वेनीला एसेंस मिलाएं।
स्टेप 4
फिर बैटर को कुछ देर के लिए रेस्ट पर रख दें। कुछ देर बाद इसमें मैदा और कसा हुआ नारियल मिलाएं।
स्टेप 5
इस बीच ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए पहले से गरम कर लें।
स्टेप 6
अब बेकिंग ट्रे को ग्रीस कर लें। फिर इसमें केक का बेटर डालकर 30-40 मिनट तक बेक करें।
स्टेप 7
40 मिनट के बाद केक को बाहर निकाल कर ठंडा कर लें। अब ऊपर से इसे चॉकलेट सिरप और नारियल से गार्निंश करें।
क्रिसमस पर झटपट तैयार करें रेड वेलवेट केक
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more