RECIPE

छठ में ऐसे बनाएं खस्ता ठेकुआ प्रसाद

निधि मिश्रा

सामग्री

2 कप गेहूं का आटा, 1 कप घिसा हुआ  नारियल, 1 कप गुड़, इलायची पाउडर,  1\2 सौंफ, घी, पानी।

स्टेप 1

ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए सबसे  पहले 1 कप गुड़ को पानी डालकर  पिघलने के लिए रख दें।

स्टेप 2

अब एक साफ बर्तन लें और उसमें  2 कप गेहूं के आटे को  लेकर छान लें।

स्टेप 3

फिर आटे में घिसा हुआ नारियल, 2  चम्मच सौंफ और 1 चम्मच इलायची  पाउडर मिलाएं।

स्टेप 4

अब गुड़ को चेक करें, अगर अच्छे से पिघला ना हों तो थोड़ी देर के लिए  ऐसे ही छोड़ दें।

स्टेप 5

अब आटो को गुड़ के पिघले हुए पानी  से गूंथना शुरू करें। ध्यान रहें आटा टाइट गूंथा होना चाहिए।

स्टेप 6

अब आटे को छोटी- छोटी लोई बनाकर  साइड में रख लें और ठेकुए को शेप  देना शुरू करें।

स्टेप 7

अब आटे की लोई को हाथों के बीच  में दबाकर शेप दें। चाहे तो सांचे से  भी ठेकुआ बना सकते है।

स्टेप 8

इसके बाद गैस पर कढ़ाही में घी गर्म होने  के लिए रखें। जब घी गर्म हो जाएं, तो  ठेकुआ को डीप फ्राई कर लें।

स्टेप 9

सारे ठेकुआ को एक- एक करके फ्राई  करें। लीजिए तैयार है आपका खस्ता  ठेकुआ प्रसाद।

RECIPE

छठ में बनाएं ऐसे गुड  की खीर, जानिए रेसिपी

निधि मिश्रा