RECIPE

छठ में बनाएं ऐसे गुड  की खीर, जानिए रेसिपी

निधि मिश्रा

सामग्री

एक कप चावल, एक किलो दूध,  3 कप गुड़, काजू, बादाम, इलायची,  किशमिश, केसर, पानी।

स्टेप 1

गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे  पहले आप चावल को साफ करके  कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें।

स्टेप 2

इसके बाद एक लिटर दूध को उबाल  लें और सभी ड्राई फूट्स को बारीक  काटकर साइड में रख लें।

स्टेप 3

अब एक तपेली को गैस पर रखें।  उसमें पानी गर्म कर लें, पानी गर्म  होने के बाद उसमें गुड़ डाल दें।

स्टेप 4

गुड़ जब अच्छे से पिघल जाएं, तो  इसमें भीगे हुए चावल को डाल दें  और करछी की मदद से चलाते रहें।

स्टेप 5

चावल को थोड़ी -थोड़ी देर पर चेक  करते है। जब चावल अच्छे से पक जाएं  तो इसमें उबला हुआ दूध डालें।।

स्टेप 6

दूध डालने के बाद खीर को गाढ़ा  होने के लिए धीमी आंच पर कुछ  देर के लिए छोड़ दें।

स्टेप 7

जब खीर गाढ़ा हो जाएं , तो इसमें  ड्राई फूट्स और इलायची का  पाउडर डालकर मिला लें।

स्टेप 8

अब गैस को बंद कर दें और खीर  को ठंडा होने दें। लीजिए तैयार है  आपका खरना का प्रसाद।

बिहार का फेमस स्नैक्स आलू चॉप ऐसे बनाएं

Recipe

निधि मिश्रा