सर्दियों में बच्चों के लिए गुड़, गाजर और नारियल से तैयार करें लड्डू 

RECIPE

निधि मिश्रा

सामग्री

गाजर, घिसा हुआ नारियल, घी,  इलायची पाउडर, खोया, बादाम,  तिल, घी, गुड़।

स्टेप 1

फिर इसी पैन में घिसा हुआ गाजर डालकर पका लें। गाजर पकने के बाद इसमें नारियल डालें।

स्टेप 2

अब एक पैन में घी डालकर बादाम  और तिल को गोल्डन होने तक  फ्राई कर लें।

स्टेप 3

फिर इसी पैन में घिसा हुआ गाजर डालकर पका लें। गाजर पकने के बाद इसमें नारियल डालें।

स्टेप 4

अब एक दूसरे पैन में घी गर्म करें। फिर इसमें खोया और गुड़ डालकर अच्छे से पका लें।

स्टेप 5

इस मिश्रण में इलायची पाउडर, बादाम, तिल और पके हुए गाजर के मिश्रण को अच्छे से मिला लें।

स्टेप 6

अब इन सभी चीजों को प्लेट में  डाल लें और हाथों में घी लगाकर  सारे मिश्रण से लड्डू बना लें।

स्टेप 7

इसके एक प्लेट में ड्राई कोकोनट  पाउडर लें और इसमें सारे लड्डू को  चारों तरफ से लपेट लें।

स्टेप 8

तैयार है आपके गुड़, गाजर और नारियल  के लड्डू। आप इसे एयर टाइट कंटेनर  में स्टोर करके रखें।

तिल से बनने वाली 10 रेसिपी

RECIPE

निधि मिश्रा