घर पर झटपट तैयार करें कोकोनट राइस, जानें रेसिपी

निधि मिश्रा

Recipe  

सामग्री

चावल, सरसों के दाने, नारियल, चना दाल, हरी मिर्च, काली मिर्च, नमक, सूखी लाल मिर्च, नींबू का रस।

स्टेप 1

कोकनट राइस बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर 30 मिनट के  लिए भीगोकर रख दें।

स्टेप 2

अब एक पैन को गर्म कर लें। फिर इसमें मूंगफली और काजू को रोस्ट करके  रख लें।

स्टेप 3

फिर कुकर में तेल गर्म करें। अब इसमें जीरा, सरसों के दाने, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता, उड़द दाल डालकर भून लें।

स्टेप 4

अब एक नारियल को कद्दूकस कर लें। फिर इस मिश्रण में काजू, मूंगफली और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर भून लें।

स्टेप 5

इसके बाद इसमें भीगे हुए चावल, नमक और पानी डालकर 20 मिनट तक पका लें। 2 सीटी आने के बाद गैस को बंद कर दें।

स्टेप 6

फिर इसमें ऊपर से बारीक कटी हुई हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर सर्व करें। तैयार है आपके कोकोनट राइस।

काले चने से बनाएं ये 8  स्वादिष्ट डिशेज़

निधि मिश्रा

Recipe