काले चने से बनाएं ये 8  स्वादिष्ट डिशेज़

निधि मिश्रा

Recipe  

अगर आप कुछ हल्का खाने का सोच रहे है, तो काले चने में मनपसंद सब्जियां, मसालें और नींबू का रस डालकर चाट तैयार कर सकते है।

काले चने की चाट

बिरयानी में काले चने डालने से इसका स्वाद दुगना हो जाता है। आप इसे लंच या डिनर  में बनाकर खा सकते है।

काले चने की बिरयानी

काले में चने में प्याज, टमाटर और सारे मसालें डालकर रसेदार सब्जी बनाएं। इसे आप रोटी, परांठा और चावल के साथ सर्व करें।

रसेदार काले चने

आप काले चने से मिनटो में सलाद भी बना सकते है। इसे सुबह ब्रेकफास्ट में खाने  से लंबे समय तक भूख नही लगती है।

काले चने का सलाद

काले चने को उबालकर इसमें सभी मसालें मिलाकर फ्राई कर सकते है। इसे आप  रोटी या फिर चाय के साथ खा सकते है।

सूखे काले चने

टमाटर के सूप से बोर हो गए है, तो आप काले चने से स्वादिष्ट सूप तैयार कर सकते है। ये सूप शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

काले चने का सूप

आप काले चेन के पेस्ट में बेसन और सभी मसालें मिलाकर टेस्टी और क्रिस्पी कटलेट भी बना सकते है।

काले चने के कटलेट

काले चने से आप रैप बना सकते है। काले चने में प्याज, टमाटर, सभी मसालें और चीज़ डालकर मैदे के रोटी में रोल करके खाएं।

काले चने के रैप

करेले से बनने वाली स्वादिष्ट डिशेज़

निधि मिश्रा

Recipe