निधि मिश्रा
चावल ,दाल और पालक को मिलाकर आप पालक की खिचड़ी को तैयार कर सकते है।
पालक में लाल मिर्च और लहसुन का तड़का लगाकर साग बना सकते है।
पालक में हरी मटर को डालकर कबाब बनाएं। इसे शाम को स्नैक्स में चाय के साथ सर्व करें।
पालक, टमाटर, कॉर्न और मटर को मिलाकर सूप बनाएं। ये शरीर के लिए पौष्टिक होता है।
आलू और पालक को मिलाकर सूखी सब्जी बनाएं। इसे आप परांठा या पूरी के साथ खा सकते है।
उबले हुए पालक का पेस्ट बनाकर पनीर के साथ इसकी ग्रेवी तैयार करें। इसे बनाना बहुत आसान है।
पालक और मेथी को मिलाकर उबालें और लहसुन के साथ मिक्स करके इसे रेसिपी को तैयार करें।
पालक को बारीक काटकर कॉर्न फ़्लोर में कोटकर फ्राई कर लें। फिर सॉस में मिक्स करके क्रिस्पी पालक बनाएं।
पालक में सब्जियां मिलाकर बॉल्स तैयार करे और इस बीच में चीज़ भी डाल दें। अब इसे डिप फ्राई कर लें।
पालक को बारीक काटकर इसमें हरी मिर्च , प्याज सारे मसाले और बेसन मिलएं। फिर तेल में सारे पकौड़ो को फ्राई करें।
निधि मिश्रा