बचे हुए चावल से बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई
RECIPE
निधि मिश्रा
सामग्री
2 कप बचे हुए चावल, 1 कप पानी,
2 कप चीनी, 2 चम्मच मैदा, 3 कप
दूध, 3 चम्मच पिस्ता, कैसर।
स्टेप 1
रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे पहले
बचे हुए चावल को एक बाउल
में निकाल लें।
स्टेप 2
अब एक पैन गर्म करें और उसमें 2
कप चीनी डालकर पका धीमी
आंच पर पका लें।
स्टेप 3
इसके बाद बचे हुए चावल को अच्छे
से मैश करके कुछ देर के लिए
साइड में रख लें।
स्टेप 4
कुछ देर बाद इसमें 2 चम्मच चीनी
और 3 कप दूध को मिलाकर एक
सोफ्ट डो तैयार कर लें।
स्टेप 5
अगर आप रसगुल्ला को स्पंजी बनाना
चाहते है, तो रसगुल्ला का डो बनाते
समय मैदा जरूर मिलाएं।
स्टेप 6
अब इस डो को बराबर मात्रा में बांट
लें और छोटी- छोटी बॉल्स बनाकर
प्लेट में रख लें।
स्टेप 7
इसके बाद गैस पर एक कढ़ाही में
पानी गर्म करें और उसमें ये सारे
बाल्स डाल दें।
स्टेप 8
अब चाशनी चेक करें। अगर चाशनी
एक तार की बन गई हो तो पानी से
बॉल्स निकालकर इसमें डाल दें।
स्टेप 9
रसगुल्ले को ऊपर से बारीक कटे हुए
पिस्ता से गार्निश करें। आपके बचे
हुए चावल के रसगुल्ले तैयार है।
घर पर बनाएं बाजार जैसी
बालूशाही
RECIPE
निधि मिश्रा
Learn more