घर पर ऐसे बनाएं साउथ इंडियन स्टाइल में उत्तपम 

Recipe

निधि मिश्रा

सामग्री

चावल, उड़द दाल, मेथी दाना, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, गाजर, तेल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला।

स्टेप 1

उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले चावल, उड़द दाल और मेथी दाना को 10 से 12 घंटे के लिए भीगो दें।

स्टेप 2

10 घंटे के बाद चावल, उड़द दाल और  मेथी दाने को मिक्सर में डालकर पेस्ट  तैयार कर लें।

स्टेप 3

अब इस बैटर में चुटकीभर बेकिंग सोडा, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 4

इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें। फिर इस पर हल्का पानी छिड़कें और बैटर को चम्मच की मदद से फैला लें।

स्टेप 5

अब उत्तपम पर बारीक कटी हुई सारी सब्जियां, नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर अच्छे से पका लें।

स्टेप 6

सारी सब्जियां जब पक जाएं, तो गैस  को बंद करके उत्तपम को प्लेट में  निकाल लें।

घर पर ऐसे बनाएं होटल  जैसा मुगलई परांठा 

Recipe

निधि मिश्रा