घर पर ऐसे बनाएं होटल  जैसा मुगलई परांठा 

Recipe

निधि मिश्रा

सामग्री

गेहूं का आटा, 4 चम्मच घी, 4 अंडे, 3  हरी मिर्च, 1 कप मैदा, 1 प्याज, हरी  धनिया पत्ती।

स्टेप 1

मुगलई परांठा बनाना के लिए एक  बाउल में आटा, तेल और नमक मिलाकर आटा गूंथ लें।

स्टेप 2

अब एक पैन गर्म करके उसमें गाजर,  गोभी, हरी मिर्च और प्याज डालकर  फ्राई कर लें।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें सारे मसालें डालकर मिक्स कर लें। कुछ देर के बाद अमचूर और धनिया पत्ती मिलाएं।

स्टेप 4

अब एक पैन गर्म करके इसमें गूंथे हुए आटे की रोटी बनाकर एक तरफ से सेंक लें। फिर इस पर तेल गर्म करें।

स्टेप 5

इस पर 2 अंडा के फेंटकर डाल दें। फिर ऊपर से थोड़े से मसाले डालें। एक तरफ से पकने पर आधा पका परांठा डालें।

स्टेप 6

अब इस परांठे को अंडे के आमलेट के साथ अच्छे से पका लें। फिर इस पर तैयार की हुई स्टफिंग को बीच में डालकर फोल्ड करें।

स्टेप 7

तैयार है आपका मुगलई परांठा। इसे हरी और लाल चटनी के साथ मेहमानों को  सर्व करें।

सर्दियों में बनाएं मूंग दाल के  टेस्टी पराठे 

Recipe

निधि मिश्रा