Recipe

इन आसान टिप्स से  बनाएं सॉफ्ट अप्पे 

निधि मिश्रा

झटपट नाश्ता बनाना है, तो अप्पे अच्छा विकल्प है। सॉफ्ट और स्पंजी अप्पे बनाने के  लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते है।

 सामग्री

चावल का आटा, दही, सूजी, प्याज, गाजर, हरी मिर्च, तेल , नमक, चाट  मसाला और हरा धनिया।

स्टेप 1

अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले चावल का आटा लें और उसे एक बाउल में निकाल लें।

स्टेप 2

अब इसमें 2 कप सूजी में नमक  और दही मिलाकर अच्छे से  मिक्स कर लें।

स्टेप 3

 इस मिश्रण आधे घंटे तक रेस्ट  पर रखने के बाद इसमें सारी  सब्जियां मिला लें।

स्टेप 4

अब अप्पे स्टैंड में तेल लगाएं और  इसे गर्म होने के लिए गैस  पर रख दें।

स्टेप 5

जब ये गर्म हो जाएं तो इसके सभी सांचों  में बैटर को धीरे-धीरे डालना  शुरू करें।

स्टेप 5

अब अप्पों को सुनहरा होने  तक अच्छे से पलटकर पका लें।  ध्यान रहे पलटने की जल्दबाजी न करें

कच्चे चावल का इस्तेमाल

अप्पे बनाते समय कच्चे चावल का  इस्तेमाल करने से अप्पे सॉफ्ट  और स्पंजी बनते है।

बेकिंग सोडा 

अप्पे को सॉफ्ट और स्पंजी बनाने  के लिए बेकिंग सोडा डालें। इसके  अलावा आप ईनो भी डाल सकते है।

COOKING TIPS

घर पर ऐसे तैयार करें  गरम मसाला

निधि मिश्रा