बच्चों के लिए बनाएं पाइनएप्पल कुकीज़
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
2 कप मैदा, 2 कप पाइनएप्पल,
1 कप चीनी, 1 चम्मच पाइनएप्पल एसेंस,
3 कप मक्खन।
स्टेप 1
पाइनएप्पल कुकीज़ बनाने के लिए
सबसे पहले एक बाउल में मक्खन
और चीनी डालकर फेंट लें।
स्टेप 2
इसे अच्छे से फेंटने के बाद इन मिश्रण
में आटे को छन्नी से छानकर इसमें
अच्छे से मिला लें।
स्टेप 3
अब चम्मच की मदद से आटे को मक्खन के मिश्रण में लें। फिर
पाइनएप्पल
के टुकड़े को इस मिश्रण में मिलाएं।
स्टेप 4
इसके बाद आटे के मिश्रण से छोटे- छोटे कुकीज़ को बनाकर प्लेट में रख लें। इस मिश्रण से ऐसे ही सारे कुकीज़ बना लें।
स्टेप 5
ओवन को पहले से 180 डिग्री पर प्रीहीट कर लें। फिर एक बेकिंग ट्रे में सारे कुकीज़ को इस पर डालकर 20-25 मिनट तक बेक करें।
Recipe
इन आसान टिप्स से
बनाएं सॉफ्ट अप्पे
निधि मिश्रा
Learn more