वीकेंड पर स्नैक्स में बनाएं पनीर के पकौड़े, जानें रेसिपी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
पनीर, बेसन, अजवाइन, नमक, लाल
मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी
मेथी, चाट मसाला, जीरा, तेल।
स्टेप 1
पनीर पकौड़ा बनाने के लिए सबसे
पहले पनीर को टुकड़ों में काटकर
प्लेट में रख लें।
स्टेप 2
अब एक बाउल में बेसन, लाल मिर्च
पाउडर, नमक, धनिया पाउडर, चाट
मसाला डालकर मिक्स करें।
स्टेप 3
फिर इसमें थोड़ा- थोड़ा पानी
डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार
कर लें।
स्टेप 4
अब इसमें पनीर के सारे टुकड़ों को
कोट करके 20 मिनट के लिए
ढककर रख दें।
स्टेप 5
इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में तेल
गर्म कर लें। फिर इसमें एक- एक
करके सारे पनीर को फ्राई कर लें।
स्टेप 6
जब ये कुरकुरे और सुनहरा हो जाएं,
तो प्लेट में निकाल लें। तैयार है
पनीर के पकौड़े।
स्टेप 7
पुदीने की चटनी और केचप के साथ गरमागरमा पनीर के पकौड़े को
सर्व करें।
घर पर मिनटों में तैयार करें ढाबा स्टाइल पनीर भुर्जी
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more