सुबह ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं पनीर चीला

Recipe

निधि मिश्रा

सामग्री

1 कप बेसन, 2 कप पनीर, बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, हरा धनियां, चाट मसाला और नमक।

स्टेप 1

पनीर चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन, नमक डालकर  पानी की मदद से घोल तैयार कर लें।

स्टेप 2

फिर एक बाउल में कसा हुआ पनीर, प्याज, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 3

अब एक पैन में तेल गर्म करें। फिर  इसमें चीला का तैयार किया हुआ  घोल डालकर फैला लें।

स्टेप 4

दोनों तरफ से चीला को अच्छे से  सेंक लें। फिर इसमें तैयार की हुई  पनीर की स्टफिंग डालकर लपेट दें।

स्टेप 5

तैयार है आपका स्वादिष्ट पनीर  चीला। आप इसे ब्रेकफास्ट में  चटनी के साथ सर्व करें।

घर पर 10 मिनट में  तैयार करें ब्रेड टिक्की

Recipe

निधि मिश्रा