बच्चों के लिए बनाएं मैंगो बिस्कुट, जानें रेसिपी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
2 कप कटे हुए आम, 1 कप मक्खन,
ओट्स, क्रश किए हुए बिस्कुट, चीनी,
वेनिला एसेंस, दूध।
स्टेप 1
मैंगो बिस्कुट बनाने के लिए सबसे
पहले एक मिक्सिंग बाउल में चीनी
और मक्खन को डालकर फेंट लें।
स्टेप 2
जब ये अच्छे से फेंट लें, तो इसमें ओट्स, वेनिला एसेंस और दूध डालकर इन
सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 3
फिर इसमें कटे हुए आम डालकर
अच्छे से मिला लें। फिर इसे 15
मिनट के लिए रख दें।
स्टेप 4
अब एक बेकिंग ट्रे में बटर पेपर बिछा
लें। फिर इस पर आइसक्रीम स्कूप
की मदद से मिश्रण को डाल दें।
स्टेप 5
इसके बाद ओवन में 10 से 15 मिनट
के लिए बिस्कुट को बेक होने के
लिए रख दें।
स्टेप 6
15 मिनट के बाद इसे ओवन से निकाल
लें। तैयार है मैंगो बिस्कुट। इसे कांच
के जार में स्टोर करके रखें।
बच्चों के लिए घर पर
बनाएं वेज हक्का नूडल्स
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more