घर पर इन तरीकों से
बनाएं एगलेस मेयोनीज
निधि मिश्रा
Recipe
सामग्री
गेहूं का आटा, ठंडा दूध, नमक, चीनी, काली मिर्च पाउडर, तेल, सिरका, सरसों पाउडर।
स्टेप 1
एगलेस मेयोनीज बनाने के लिए सबसे पहले आटा, दूध, चीनी, सिरका और नमक डालकर ब्लेंडर में पीस लें।
स्टेप 2
अब इसमें काली मिर्च पाउडर, तेल और सरसों का पाउडर डालकर फिर से एक बार ब्लेंड कर लें।
स्टेप 3
इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें और व्हिस्कर की मदद से इस पेस्ट को फेंट लें।
स्टेप 4
तैयार है आपकी एगलेस मेयोनीज। आप
इसे कांच की जार में स्टोर करके
रखें।
हर्ब्स मेयोनीज
अगर आप हर्ब्स मेयोनीज बनाना चाहते है,
तो इस मिश्रण में हरी मिर्च, आधा कप धनिया और पुदीने की पत्ती डाल दें।
एग मेयोनीज
अगर आप एग मेयोनीज बनाने चाहते है,
तो इसमें आटे और दूध की जगह अंडे
का इस्तेमाल करें।
बच्चों के लिए घर पर बनाएं रागी बीटरूट पैन केक
निधि मिश्रा
Recipe
Learn more