घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल दाल तड़का
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
अरहर दाल, प्याज, टमाटर, अदरक- लहसुन का पेस्ट, बारिक कटी हुई धनिया- हरी मिर्च, जीरा, साबुत लाल मिर्च, घी,हींग, नमक, मसाले।
स्टेप 1
ढाबा स्टाइल दाल बनाने के लिए दाल
को अच्छे से धो लें और उसे कुछ देर
भिगोकर छोड़ दें।
स्टेप 2
अब एक कुकर लें और उसमें दाल डाल दें। फिर उसमें आवश्यकतानुसार पानी, नमक और हल्दी डालकर उबाल लें।
स्टेप 3
जब दाल पक जाएं। तो एक कढ़ाई लें और उसमें घी को गर्म करें। फिर इसमें जारी, हींग और साबुत लाल मिर्च डालें।
स्टेप 4
ये सभी चीजें जब तड़क जाएं, तो उसमें प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 3 मिनट तक अच्छे से भून लें।
स्टेप 5
प्याज जब भून जाएं तो इसमें टमाटर और हरी मिर्च डालकर मिला लें। फिर इसमें सारे मसाले मिला लें।
स्टेप 6
जब ये सारे मसाले भून जाएं, तो इसमें पकी हुई दाल को डाल दें और दो मिनट तक पका लें।
स्टेप 7
दाल जब मसाले में अच्छे से मिल जाए, तो आंच बंद कर दें और हरी धनिया से दाल ग्रार्निश करें।
घर पर आसानी से बनाएं प्याज का अचार
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more