घर पर आसानी से बनाएं प्याज का अचार
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
1 किलो प्याज, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, मेथी दाना, अमचूर पाउडर, सौंफ, करी पत्ता, कलौंजी, जीरा, गुड़ और सूखी लाल मिर्च।
स्टेप 1
प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले छोटे- छोटे प्याज लें और उसके ऊपर का हिस्सा ऐसे काटें, जिससे प्याज अलग-अलग ना हों।
स्टेप 2
प्याज को काटने के बाद एक बर्तन में
हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, सौंफ
और कलौंजी को डाल लें।
स्टेप 3
अब इन सारे चीजों को मिलाकर बारिक मसाला तैयार कर लें। अब इन मसालों को प्याज के बीच वाले हिस्से में भर दें।
स्टेप 4
सारे प्याज में एक- एक करके मसाले भरने के बाद एक पैन को गैस पर रखें और इसमें तेल गर्म होने के लिए रख दें।
स्टेप 5
तेल गर्म होने के बाद इसमें सूखी लाल मिर्च, जीरा, मेथी दाना और करी पत्ता डालकर अच्छे से भून लें।
स्टेप 6
अब इसमें मसाले भरे हुए प्याज डालें। फिर इसमें गुड़ डालकर 15 मिनट तक भून लें।
स्टेप 7
प्याज जब भून जाएं तो इसे 2-4 दिन धूप दिखा लें। फिर इस अचार को आप खा सकते है।
बिहार का फेमस स्नैक्स आलू चॉप ऐसे बनाएं
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more