गर्मियों में आम से बनाएं स्वादिष्ट श्रीखंड, जानें रेसिपी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
1 कप दही, 2 कप पके हुए आम, केसर
के धागे, 1 कप दूध, चीनी पाउडर,
इलायची पाउडर, बादाम और पिस्ता।
स्टेप 1
श्रीखंड बनाने के लिए दही को एक
कपड़े में डालकर 2 घंटे के लिए
टांग दें और हंग कर्ड बना लें।
स्टेप 2
अब पके हुए आम का पल्प निकालकर
एक बाउल में रख लें। फिर इसमें 1
कप दूध और केसर मिलाएं।
स्टेप 3
जब हंग कर्ड तैयार हो जाएं, तो इसमें केसर वाला दूध, आम पल्प, चीनी, इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
स्टेप 4
अब इसे 2 घंटे के लिए फ्रिज में
डालकर रख दे। 2 घंटे के बाद
इसे मिट्टी की मटकी में डाल दें।
स्टेप 5
तैयार है आम श्रीखंड। आप इसे
कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर
अच्छे से गार्निंश करें।
टिप्स
श्रीखंड बनाने के लिए आप चीनी
की जगह गुड़ या फिर शहद का
भी इस्तेमाल कर सकते है।
घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल वेज मंचूरियन
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more