इस वीकेंड घर पर बनाएं  दही टोस्ट

Recipe

निधि मिश्रा

सामग्री

2 कप दही, 4 ब्रेड स्लाइस, प्याज, टमाटर,  हरी मिर्च, नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट  मसाला और केचप।

स्टेप 1

दही टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही, प्याज,टमाटर, हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 2

अब एक ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी और केचप लगाएं। फिर दही का तैयार  किया हुआ मिश्रण लगाएं।

स्टेप 3

अब गैस पर एक नॉन स्टिक पैन गर्म कर लें। इसमें तेल डालकर सारे ब्रेड स्लाइस को डाल दें।

स्टेप 4

दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक अच्छे से सेंक लें। फिर गैस को बंद करके  ब्रेड को प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 5

तैयार है दही टोस्ट। गरमागरम दही  टोस्ट को केचप और हरी चटनी के  साथ ब्रेकफास्ट में सर्व करें।

 घर पर मिनटों में तैयार करें पेरी- पेरी मसाला इडली, जानें रेसिपी

Recipe

निधि मिश्रा