मेहमानों के लिए बनाएं चिकन पुलाव, जानें रेसिपी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
500 ग्राम चिकन, 2 कप दही, चावल,
लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,
प्याज, अदरक- लहसुन पेस्ट, तेल।
स्टेप 1
चिकन पुलाव बनाने के लिए सबसे
पहले चावल को धो लें। फिर इसे
पानी में भीगोकर रख दें।
स्टेप 2
अब एक बाउल में दही, नमक, कश्मीरी
लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर
और काली मिर्च डालकर फेंट लें।
स्टेप 3
इसके बाद गैस पर एक पैन में तेल गर्म कर लें। फिर इसमें लौंग, हरी मिर्च, प्याज और अदरक- लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।
स्टेप 4
अब प्याज को तब तक भूनते रहें,जब तक
की ये सुनहरा ना हो जाएं। ध्यान रहें धीमी आंच पर प्याज को भूनें।
स्टेप 5
जब प्याज भून जाएं, तो तैयार किया हुआ दही का मिश्रण डाल दें। अब इस मिश्रण में से तेल छोड़ने तक इसे भूनते रहें।
स्टेप 6
जब मिश्रण तेल छोड़ दें, तो इसमें साफ किया हुआ चिकन और गरमा मसाला डालकर 20 मिनट के लिए पका लें।
स्टेप 7
जब चिकन आधा पक जाएं, तो इसमें भीगे
हुए चावल और 2 कप पानी डालकर
कुकर में 2 सीटी आने तक पकाएं।
स्टेप 8
तैयार है चिकन पुलाव। गरमागरम
चिकन पुलाव को चटनी और अचार
के साथ सर्व करें।
बच्चों के लिए टिफिन में बनाकर दें मुरमुरा डोसा
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more