वीकेंड पर बनाएं ब्रेड  पिज्जा पॉकेट्स

निधि मिश्रा

Recipe  

सामग्री

ब्रेड स्लाइस, गाजर, शिमला मिर्च, चिली फ्लेक्स, चीज़, प्याज, लहसुन, कॉर्न,  पिज्जा सॉस, नमक, तेल।

स्टेप 1

ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन तेल गर्म करके इसमें प्याज, लहसुन, डालकर अच्छे से भून लें।

स्टेप 2

अब इसमें गाजर, कॉर्न,हरी और  लाल शिमला मिर्च डालकर अच्छे  से फ्राई कर लें।

स्टेप 3

इसके बाद इस मिश्रण में पनीर, चिली  फ्लेक्स, नमक और पिज्जा सॉस डालकर  मिला लें।

स्टेप 4

अब ब्रेड के स्लाइस के किनारों को हटाकर रख लें। फिर सारे ब्रेड को  बेलन से बेलकर चपटा करें।

स्टेप 5

इसके बाद तैयार की हुई फिलिंग को ब्रेड के बीच में भर दें और पानी की मदद से ब्रेड को चारों तरफ से मोड़ लें।

स्टेप 6

फिर पैन को गैस पर गर्म करें। अब इसमें तेल डाल दें। तेल गर्म हो जाएं, तो सारे ब्रेड पॉकेट्स को सुनेहरा होने तक फ्राई करें।

स्टेप 7

तैयार है आपके ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स। गरमागरम ब्रेड पॉकेट्स पिज्जा को  सॉस के साथ सर्व करें।

घर पर ऐसे बनाएं भंडारे वाली आलू टमाटर की सब्जी

निधि मिश्रा

Recipe