वीकेंड पर बनाएं ब्रेड
पिज्जा पॉकेट्स
निधि मिश्रा
Recipe
सामग्री
ब्रेड स्लाइस, गाजर, शिमला मिर्च, चिली फ्लेक्स, चीज़, प्याज, लहसुन, कॉर्न,
पिज्जा सॉस, नमक, तेल।
स्टेप 1
ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन तेल गर्म करके इसमें प्याज, लहसुन, डालकर अच्छे से भून लें।
स्टेप 2
अब इसमें गाजर, कॉर्न,हरी और
लाल शिमला मिर्च डालकर अच्छे
से फ्राई कर लें।
स्टेप 3
इसके बाद इस मिश्रण में पनीर, चिली
फ्लेक्स, नमक और पिज्जा सॉस डालकर
मिला लें।
स्टेप 4
अब ब्रेड के स्लाइस के किनारों को हटाकर रख लें। फिर सारे ब्रेड को
बेलन से बेलकर चपटा करें।
स्टेप 5
इसके बाद तैयार की हुई फिलिंग को ब्रेड के बीच में भर दें और पानी की मदद से ब्रेड को चारों तरफ से मोड़ लें।
स्टेप 6
फिर पैन को गैस पर गर्म करें। अब इसमें तेल डाल दें। तेल गर्म हो जाएं, तो सारे ब्रेड पॉकेट्स को सुनेहरा होने तक फ्राई करें।
स्टेप 7
तैयार है आपके ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स। गरमागरम ब्रेड पॉकेट्स पिज्जा को
सॉस के साथ सर्व करें।
घर पर ऐसे बनाएं भंडारे वाली आलू टमाटर की सब्जी
निधि मिश्रा
Recipe
Learn more