सर्दियों में ऐसे बनाएं बथुआ  की पूड़ी, जानिए रेसिपी 

Recipe

निधि मिश्रा

सामग्री

1 किलो बथुआ साग, 3 कप  आटा, हींग, नमक, तेल, 2 चम्मच  अजवाइन।

स्टेप 1

बथुआ के साग को अच्छे से साफ  करके कुकर में डालकर 2-3  सीटी लगाएं।

स्टेप 2

अब एक बाउल में आटा लें। उसमें  नमक, अजवाइन और उबले हुए  साग से डो तैयार कर लें।

स्टेप 3

इसके बाद डो को कुछ देर के लिए रेस्ट पर रखें। फिर डो से छोटी-  छोटी लोईयां काटकर प्लेट में रखें।

स्टेप 4

अब इस आटे की लोईयों से पूरी  बेल लें। ध्यान रहें पूरी ज्यादा  पतली और ज्यादा मोटी ना बेले।

स्टेप 5

इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म  कर लें। अब इसमें बेली हुई पूरियों  को एक- एक करके तेल लें।

स्टेप 6

तैयार है आपकी बथुआ की पूरी। इसे  आप आलू की सब्जी या अचार के साथ  भी सर्व कर सकते है।

घर पर ऐसे बनाएं होटल जैसा मुगलई परांठा

Recipe

निधि मिश्रा