RECIPE

घर पर ऐसे बनाएं झारखंड  की फेमस डिश धुस्का

निधि मिश्रा

सामग्री

2 कप चावल,1 कप चना दाल,1/2 कप उड़द दाल, 1/2 चम्मच जीरा, हरी मिर्च, लहसुन, हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक, तेल और धनिया पत्ती।

स्टेप 1

धुस्का बनाने के लिए सबसे पहले चावल, चना और उड़द दाल एक साथ मिलाकर  रात भर के लिए भिगोकर रख दें।

स्टेप 2

अब सुबह में इनमें से पानी निकालर धो लें। फिर इसे मिक्सर में हरी मिर्च, लहसुन और नमक डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

स्टेप 3

पेस्ट बनाने के बाद इस बैटर को 1 घंटे के लिए ढककर छोड़ दें, तब तक बैटर अच्छे से सेट हो जाएगा।

स्टेप 4

जब बैटर सेट हो जाएं, तो इसमें हल्दी पाउडर, नमक, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाले दें और फिर एर पैन में तेल डालें।

स्टेप 5

जब तेल गर्म हो जाएं, तो इसमें एक चम्मच की मदद से थोड़ा बैटर डालें और मालपुआ की तरह फ्राई कर लें।

स्टेप 6

तैयार है झारखंड की फेमस डिश धुस्का। आप इसे आलू की सब्जी या हरी चटनी के साथ खा सकते है।

स्वाद और सेहत से भरपूर है कर्ड उपमा, जानिए रेसिपी

निक्की मिश्रा

Recipe