फेस्टिव सीज़न में चावल से बनाएं कुरकुरी मठरी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
2 कप चावल का आटा, 1\2 कप चना दाल,
1\2 कप मूंग दाल, 2 सूखी लाल मिर्च,
कलौंजी, हींग, नमक, करी पत्ते और अजवाइन।
स्टेप 1
कुरकुरी मठरी बनाने के लिए सबसे पहले मूंग और चना दाल को धोकर कुछ देर के लिए भिगो दें।
स्टेप 2
कुछ देर बाद दाल को बारीक
पीस लें। दाल के पेस्ट को एक कटोरी में
निकालकर अलग रख दें।
स्टेप 3
अब एक कटोरी में चावल का
आटा लें। उसमें दाल के पेस्ट को अच्छे से मिला लें।
स्टेप 4
अब इस मिश्रण में हींग, कलौंजी
और अजवाइन डालकर अच्छे
से मिक्स कर लें।
स्टेप 5
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाने
के बाद मठकी ते सिए आटे का सॉफ्ट डो तैयार कर लें।
स्टेप 6
इस डो को कुछ देर रेस्ट के लिए
रख दें। कुछ देर बाद इस डो से
मठरी बनाना शुरू करें।
स्टेप 7
मठरी जब बन जाएं, तो इसे तेल में डिप फ्राई कर लें और ठंडा होने के बाद स्टोर करके रख लें।
फेस्टिव सीज़न में घर पर ऐसे बनाएं बेसन के लड्डू
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more