स्वाति कुमारी
मंदिर में दीपक जलाते वक्त अक्सर लोग अनजाने में भूल कर बैठते हैं। आइए जानें दीपक जलाने के सही नियम।
घर में खंडित दीपक जलाने से नकरात्मक ऊर्जा फैलती हैं। साथ ही मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
खंडित दीपक न जलाएं
दीपक को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना शुभकारी होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
दिशा का रखें ख्याल
पूजा के समय दीपक को बुझने न दें। इससे घर में बीमारियों एवं नकारात्मकता का वास होता है।
न बुझे दीपक
शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सरसों के तेल का दीया जलाएं। दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए घी का दीपक जलाएं।
ऐसे दीपक जलाएं
दिन की पूजा के बाद शाम के वक्त घर के मुख्य दरवाजे पर एक दीपक रोज जलाया करें। इससे माता लक्ष्मी प्रस्न्न होती हैं।
शाम में भी जलाएं दीपक
घी वाला दीपक जला रहे हैं, तो उसमें रूई की बाती का इस्तेमाल करें। तेल वाला दीपक जला रहे हैं, तो उसमें लाल बाती का इस्तेमाल करें।
सही बाती का करें उपयोग
सुबह में दीपक हमेशा पांच बजे लेकर 10 बजे तक के अंदर जलाना चाहिए। जबकि, शाम के समय इसे 5 से 7 के बीच जलाना चाहिए।
समय का भी रखें ध्यान
स्वाति कुमारी