श्वेता
लड्डू गोपाल की पूजा की बात करें तो शास्त्रों में पूजा-सेवा से जुड़े कई नियम बताये गए हैं। वहीं, लड्डू गोपाल के स्नान के बारे में भी बहुत कुछ वर्णन मिलता है।
जैसे कि लड्डू गोपाल को कब स्नान कराना चाहिए, किसी विधि से स्नान कराना चाहिए और किन-किन वस्तुओं से स्नान कराना चाहिए।
लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराकर साफ-सुथरे कपड़े पहनाएं। आइये जानते हैं भगवान कृष्ण को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए।
गोपी चंदन लड्डू गोपाल का अति प्रिय माना जाता है। ऐसे में लड्डू गोपाल को रोजाना चंदन से स्नान कराना चाहिए। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाये रखते हैं।
लड्डू गोपाल को स्नान कराते समय केसर का प्रयोग करें। केसर से स्नान कराने से लड्डू गोपाल का मन हर्षित रहता है और घर में सकारात्मकता और खुशहाली का आगमन होता है।
लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराना शुभ माना जाता है। हालांकि रोजाना पंचामृत का प्रयोग करने पर मनाही है। घर में लड्डू गोपाल को उत्सव पर ही पंचामृत स्नान कराना चाहिए।
श्वेता