सुनैना
यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और कई बीमारियों से बचाता है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी विषैली गैसों को हटाकर हवा में नमी बनाए रखता है।
ऐरीका पाम
यह घर की हवा को शुद्ध करता है। इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है। इस पौधे की खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन रिलीज़ करता है।
पाइन प्लांट
यह पौधा बल्ब और ट्यूब लाइट की रोशनी में पनपता है। अगर आप इस पौधे को बेडरूम में लगाएंगे तो यह पूरे कमरे को फ्रेश रखेगा।
पोथोस
यह घर के अंदर के प्रदूषित वातावरण को दूर करता है। इस पौधे को पानी की काफी जरूरत होती है इसलिए इसे बेडरूम के बाहर बालकनी में रखें।
बोस्टोन फर्न
यह पौधा कार्बन डाइ ऑक्साइड सोखकर ऑक्सीजन रिलीज करता है और हवा में प्रदूषण के स्तर को कम करता है, जिससे हवा फ्रेश हो जाती है।
मनी प्लांट
इस पौधे को बहुत अच्छा एयर प्यूरीफायर बताया था। इस पौधे को बहुत ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती और इसमें पानी भी कम ही दिया जाता है।
स्नेक प्लांट
यह पौधा हवा के दूषित कणों को बाहर निकालता है। इसके फूल काफी दिन तक ताज़ा बने रहते हैं। इस पौधे को बेडरूम में भी लगाया जा सकता है।
गरबेरा डेजी
यह पौधा हवा में मौजूद खतरनाक गैसों को दूर करके हवा को साफ करता है। जिन लोगों को सांस की तकलीफ है उन्हें ये पौधा घर में लगाना चाहिए।
पीस लिली
सुनैना