इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्लेन साड़ी की ब्लाउज भी दिखेगी स्टाइलिश

Fancy Blouse Designs

प्रतिमा सिंह

आजकल प्लेन साड़ी काफी ट्रेंड में है। लेकिन अगर ब्लाउज भी एक सिंपल डिजाइन की हो तो पूरा लुक खराब हो जाता है।

आप आसानी से घर पर पड़े प्लेन डिजाइन ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

अगर आपकी ब्लाउज बिल्कुल प्लेन है तो उसे हैवी लुक देने के लिए नकली फ्लोरल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नकली फ्लोरल एक्सेसरीज

सिंपल ब्लाउज डिजाइन में फैंसी टच देने के लिए ब्लाउज में नीचे की ओर छोटे लटकन  लगा सकती हैं।

ब्लाउज़ में लगाएं लटकन 

ब्लाउज के पैच को आप सिलकर लगाएं और चिपकाने से बचें ताकि पैच लम्बे समय तक चिपका रहे।

ब्लाउज़ नेकलाइन को पैच करें

सिंपल ब्लाउज है तो उससे थोड़ा कंट्रास्ट कपड़े का चुनाव करना चाहिए और उससे फ्रिल तैयार करके लगाएं। 

ब्लाउज में लगाएं फ्रिल

आप सिंपल ब्लाउज में गोटा लगाकर भी उसे डिजाइनर बना सकती हैं। बाजार में आपको कई प्रकार के डिजाइनर गोटे मिल जाएंगे।

ब्लाउज में लगाएं गोटा