जानिए लेगिंग्स के साथ क्या पहनें, अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल 

Fashion

प्रतिमा सिंह

 लेगिंग पहनने में बेहद आरामदेह तो होती है और ये गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर  है। लेकिन इन्हें पहनने के कुछ नियम होते हैं। 

लेगिंग के साथ पेयर के लिए सबसे अच्छे आउटफिट के बारे में जानें, जिसमें जिम लेगिंग से लेकर रिब्ड लेगिंग्स तक शामिल है।

जिम लेगिंग्स काफी कंफर्टेबल और अच्छी फिटिंग के साथ आती है। इन्हें बड़े आकार की स्वेटशर्ट और ट्रेनर्स के साथ पहनें। 

जिम लेगिंग्स 

ब्लैक लेगिंग को प्रिंटेड कोट या कलर-पॉप शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इनके साथ ब्लैक कुर्ती भी बेहद क्लासी लगती है। 

ब्लैक लेगिंग्स 

इन्हें क्रॉप्ड टॉप, शर्ट और जंपर्स के पेयर कर सकते हैं। वहीं इसके साथ सफेद शर्ट या बड़े आकार के ब्लेज़र भी क्लासी दिखते हैं।

रिब्ड स्टाइल लेगिंग्

इस तरह की लेगिंग्स को अधिक आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ चंकी निट जम्पर और नुकीले जूते पहनें।

लेदर लेगिंग

इनके साथ शॉर्ट ड्रेस, शॉर्ट कुर्ती और हल्के फिटिंग वाले टॉप पेयर करेंगी तो आपका लुक बेहद स्टनिंग नजर आ सकता हैं।

प्रिंटेड  लेगिंग्स