प्रियंका शर्मा
हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा अच्छी आदतें सिखें और बडों का आदर करें।
उसके लिए माता-पिता खुद भी इन चीजों को करें और बच्चों को बचपन से ही सिखाएं ये बातें-
दोनों हाथों को जोड़कर और सिर झुकाकर अपने बड़ों से नमस्कार करना एक सम्मान का भाव है। ये बच्चों को सिखाएं।
बच्चे बड़ों की बात सुने बिना बीच में बोलने लगते है। बच्चों को पूरी बात सुनने के बाद और पूछने पर ही बोलने की सीख दें।
प्लीज और थैंक्यू बोलना सिखाएं। उन्हें बताएं कि, जब किसी से कुछ चाहिए तो 'प्लीज' बोले और कोई आपके लिए कुछ करें तो उनको 'थैंक्यू' बोलें।
अक्सर बच्चे कुछ सुनते है तो तुरंत उन बातों को रिपीट करते है। इसलिए गलत भाषा का यूज करने से बच्चों को रोकना चाहिए।
बच्चों को दूसरों की मदद करना सिखाएं। न सिर्फ जानकार बल्कि अनजान लोगों की भी मदद करना सिखाएं।
बच्चों को बचपन से ही चीजें बाटना सिखाएं, जिससे बच्चों का मानसिक विकास तो होगा ही साथ ही बच्चे दूसरे बच्चों के साथ घुल मिल जाते है।
बच्चों को समय से हर काम करना और सही तरीके से करना सिखाएं। ऐसा करने से बच्चों में डिसिप्लिन आता है।
जींस के साथ बेहद स्टाइलिश लगेंगी कुर्तियों के ये डिज़ाइन
BY SWATI KUMARI