जींस के साथ बेहद स्टाइलिश लगेंगी कुर्तियों के ये डिज़ाइन
BY SWATI KUMARI
वी-नेक कुर्ती के अलग-अलग पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में हैं, जिसे जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
जींस के साथ वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो पीटर पैन कॉलर वाली कुर्ती ट्राई कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक कुर्ती डिज़ाइन ट्रेंड में है। जींस के साथ अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करें।
फ्रंट कट कुर्ती में कई तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे, जिसे जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती है, तो जींस के साथ प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं।
प्लेन कुर्ती नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप कोल्ड शोल्डर कुर्ती ट्राई करें।
शर्ट स्टाइल कुर्तियां कम्फर्टेबल होती हैं। इसे ऑफिस वियर के रूप में जींस के साथ पहनें।
इन दिनों फ्लोर लेंथ साइड स्लिट कुर्तियां ट्रेंड में है। किसी भी मौके पर जींस के साथ पहनें।