परिणीति चोपड़ा के टॉप 10 ब्लाउज़ डिज़ाइन

Floral Separator
Floral Separator

FASHION

BY SWATI KUMARI

परिणीति ने सीक्विन साड़ी के साथ सी-थ्रू फैब्रिक से बना हाईनेक ब्लाउज़ पेयर किया है, जिसमें फुल स्लीव्स हैं।

पर्पल-ब्लू शेड मिक्स सीक्विन साड़ी के साथ परिणीति ने ब्लैक डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है।

परिणीति ने फ्लोरल सिल्क साड़ी के साथ सेम प्रिंट का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ स्टाइल किया है। 

एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ पहना है, जिसपर गोल्डन फ्लोरल प्रिंट हैं।  

परिणीति ने फोटो में गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी के साथ बोट नेकलाइन वाला मस्टर्ड येलो ब्लाउज़ पहना हैं। 

एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी को वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज़ और सिल्वर कलर के झुमके के साथ स्टाइल किया ।

परिणीति ने ब्लश पिंक प्लीटेड साड़ी को मैचिंग बोट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ पेयर किया। 

रॉयल ब्लू शेड साटन फैब्रिक की साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर करने से लुक बढ़ गया है।

रेड एंड वाइट ऑर्गेंजा साड़ी के साथ परिणीति ने हाइनेक ब्लाउज़ पहना हैं। साथ में मेकअप लाइट रखा हैं।

परिणीति ने ब्लैक-क्रीम कलर मिक्स धोती पैंट साड़ी के साथ ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पहना हैं।