इन 10 तरीकों से अपने बच्चों को दिवाली उत्सव में शामिल करें

PARENTING TIPS

निधि मिश्रा

दिवाली आने वाली है और बच्चे त्यौहार से दूर भागते है। आज हम बच्चों को त्यौहार मनाने के लिए उत्साहित करने के टिप्स बताएंगे।

बच्चों के साथ कुकिंग करें

दिवाली में बच्चों के साथ मिलकर कुकिंग करें।दिवाली डिशेज़ बनाते समय छोटी- छोटी चीजों में हाथ बंटाने के लिए प्रोत्साहित करें

दिवाली से जुड़ी कहानियां सुनाएं

बच्चों को दिवाली से संबंधित कहानी सुनाएं। इससे उनका ज्ञान बढ़ेगा और वे त्यौहार मनाने के पीछे के उद्देश्यों को भी समझ पाएंगे।

बच्चों के साथ करें सफाई

दिवाली में घर की सफाई करते समय बच्चों को महत्व बताएं और उन्हें भी इस काम में शामिल करें।

रंगोली बनाएं

बच्चों को रंगोली बनाना काफी पसंद होता है। साथ ही त्यौहार में शामिल करने के लिए आप बच्चे से रंगोली बनवाएं।

घर सजाने में करें शामिल

दिवाली में घर सजाने का काम आप बच्चों को ही दें। इससे उन्हें त्यौहार मनाने का उत्साह बढ़ता है।

गेम और क्विज़ 

दिवाली पार्टी में अक्सर लोग घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ गेम्स और क्विज़ खेलते है। आप इसमें अपने बच्चों को भी शामिल करें।

दोस्तों से मिलने जाएं

कई बार माता-पिता दिवाली पर दोस्तों-रिश्तेदारों के यहां अकेले चले जाते है। इस बार दिवाली पर बच्चों को भी उनसे मिलवाएं।

बच्चों के साथ बनाएं कार्ड

दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दिवाली कार्ड बनाने के काम बच्चों को ही दें। इससे उनकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी और कनेक्ट महसूस करेंगे।

शॉपिंग ले जाएं

दिवाली की शॉपिंग अकेले ना करें। अपने बच्चों को भी साथ ले जाएं और उनके साथ भी दिवाली की शॉपिंग करें।

प्रदूषण रहित दिवाली मनाएं

बच्चे अक्सर देखा -देखी में पटाखे की जिद्द करते है। इन चीजों के लिए उन्हें प्यार से समझाएं और पटाखे के नुकसान के बारे में बताएं।

शर्मीले स्वभाव के बच्चों का पेरेंट्स ऐसे ध्यान रखें

PARENTING TIPS

निधि मिश्रा