शर्मीले स्वभाव के बच्चों का पेरेंट्स ऐसे ध्यान रखें

PARENTING TIPS

निधि मिश्रा

आपका बच्चा भी शर्मीला है, तो आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है। ये टिप्स आपके काम आएंगे।

विश्वास दिलाएं

शर्मीले बच्चों के मन में ये एहसास  दिलाएं कि वे दूसरे बच्चों की तरह ही है और उनमें किसी प्रकार की कमी नहीं है।

शर्मीला कहने से बचें

बच्चों को किसी ओर के सामने शर्मीला कहने से बचें क्योंकि बार- बार ऐसा करने से बच्चे नेगिटिव सोचते है।

टीचर्स से बात करें

कई बार बच्चे स्कूल में बोलते नही है। फिर टीचर्स उन्हें सबके सामने डांट देते है। तो इस मामले में माता-पिता को टीचर्स से बात करनी चाहिए।

ज्यादा बातचीत करें

शर्मीले बच्चों से ज्यादा बात करने की कोशिश करें। ऐसा करने से उनके अंदर ओर लोगों से भी बात करने का कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

उनकी बात कों तवज्जो दें

अगर आपका बच्चा भी शर्मीला हैं तो आप उसकी बातों को तवज्जो दें। उनकी हर के बात को ध्यान से सुने और उन्हें रिस्पॉन्ड जरूर करें।

डराए नहीं

अक्सर पैरेंट्स शाई बच्चों को काम करने के लिए डराते है और मारते भी है। लेकिन डराना और मारना बच्चों के लिए बिल्कुल गलत है।

प्रैक्टिस कराएं

शर्मीलें बच्चों को अगर आप कही ले जा रहें है तो उन्हें बात करने की प्रैक्टिस कराएं। बाहर जाके कैसे बात करनी है, इसकी प्रैक्टिस कराएं।

Parenting

सुनैना

वर्किंग पेरेंट्स करियर और परिवार को कैसे करें बैलेंस?