प्रतिमा सिंह
ऑयली स्किन पर मेकअप अच्छा दिखे और देर तक टिका रहे, इसके लिए आपको मेकअप से पहले अपनी त्वचा पर काम करने की जरूरत होती है।
आपकी स्किन पर भी पिंपल्स हैं तो आपको मेडिकेटेड फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल चाहिए। उसके बाद मुंह को अच्छी तरह से धो लें।
मेडिकेटेड क्लींजर
मेकअप करने से पहले गुलाब जल को चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करके सूखने दें। यह त्वचा के अत्यधिक तेल को नियंत्रित करने में मदद करता है।
रोज वॉटर स्प्रे
मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे पर प्राइमर का उपयोग जरूर करें। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकने में भी मदद कर सकता है।
प्राइमर लगाएं
ऑयली स्किन के लिए हमेशा ऑयल फ्री या मैट फाउंडेशन ही बेहतर परिणाम दे सकता है। इसे खरीदने से पहले कलाई पर पैच टेस्ट जरूर करें।
मैट फाउंडेशन
ऑयली स्किन पर पाउडर ब्लशर लगाएं। इसे चीकबोन्स और उसके थोड़ा नीचे लगाएं। ब्रश से बाहर की ओर और थोड़ा ऊपर की ओर ब्लेंड करें।
पाउडर ब्लशर
हमेशा मैट लिपस्टिक ही चुनें। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर फाउंडेशन जरूर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।
मैट लिपस्टिक
प्रतिमा सिंह