प्रतिमा सिंह
किसी भी मौसम में ब्लैक ड्रेस ट्रेंड में ही रहती हैं । तो आप अपनी आलमारी में एक ब्लैक ड्रेस ज़रूर रखें क्योंकि इसे पहनकर एक अलग ही लुक आता है।
ब्लैक ड्रेस
न्यूड शेड्स हर तरह के स्किन टोन पर बेहद सूट करता है। कॉलेज, ऑफिस या पार्टी हर जगह न्यूड शेड्स से आप खुद को डायनामिक लुक दे सकती हैं।
न्यूड शेड्स
स्नीकर्स को आप ड्रेस और शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं। साथ ही, आप इसे आउटफिट के कलर के साथ मैचिंग करके और स्टाइलिश बना सकती हैं।
स्नीकर्स
यह आपके चेहरे को और ब्यूटीफुल बनाने के साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। सभी को आकर्षित करने के लिए सनग्लासेस ज़रूर पहनें।
सनग्लासेस
स्टाइलिश दिखने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस को चुन सकती हैं। इसके अलावा कोई भी स्टाइलिश बैग का ऑप्शन आप अपना सकती हैं।
स्टाइलिश बैग
वॉच के डिज़ाइन बदलते रहते हैं जिसे आप ट्रेंड के हिसाब से खरीद सकती हैं। इसे आप शादी, पार्टी, नॉर्मल ड्रेस या आउटफिट पर भी वियर कर सकती हैं।
ट्रेंडी वॉच
खास मौके की ड्रेस के अलावा अपने पास एक साड़ी जरूर रखें। यदि आपकी ड्रेस को लेकर कोई दिक्कत है, तो उस स्थिति में आप साड़ी पहनें।
साड़ी
हाई हील्स कैरी करने पर ये आपके पैरों को न काटें, इसलिए आप हील्स पहनने के तुरंत बाद हेयर स्प्रे लगा लेती है, ताकि वे काटे नहीं।
हेयर स्प्रे हैक
हमेशा अपने पास एक छोटी सिलाई किट जरूर रखें, ताकि इमरजेंसी में सिलाई कहीं से निकल जाए या कोई दिक्कत होने पर ये काम आ सकते हैं।
सूई धागा
डेनिम जैकेट की बात करें तो हर लड़की को अपनी अलमारी में इनकी ज़रूरत होती है। ये ट्रेंडी दिखने के साथ पूरे साल किसी न किसी रूप में काम आते हैं।
डेनिम जैकेट
प्रतिमा सिंह