ओट्स से बनाएं 8 तरह की रेसिपीज़

निक्की मिश्रा

Recipe  

ओट्स में गर्म दूध और तरह-तरह के ड्राईफ्रूट्स डालकर खाएं।

ओट्स दलिया 

ओट्स को देसी घी में रोस्ट करके इसमें दूध, काजू और चीनी डालकर खीर बनाएं। 

ओट्स खीर

कच्चे ओट्स में दही, बेकिंग सोडा और सब्जी डालकर स्वादिष्ट चीला तैयार करें।

ओट्स चीला

रोस्टेड ओट्स पाउडर में कद्दूकस किए आलू, प्याज और शिमला मिर्च डालकर पैन केक तैयार करें।

ओट्स पैन केक

इसे बनाने के लिए रोस्टेड ओट्स में उबले दूध, शहद, चॉकलेट सिरप और बर्फ के टुकड़े डालें।

ओट्स मिल्क शेक

ओट्स पाउडर में चावल का आटा, गेहूं का आटा, चीनी पाउडर और दूध डालकर केक तैयार करें।

ओट्स केक

केला, ठंडा दूध, दही और रोस्टेड ओट्स डालकर हेल्दी स्मूदी बनाकर पिएं।

ओट्स स्मूदी

इसमें सूजी, दही, पानी और अदरक डालकर ऊपर से प्याज डालें और उत्तपम बनाएं।

ओट्स उत्तपम

बिना अंडे के बनाए स्वादिष्ट  चॉकलेट ब्राउनी

निक्की मिश्रा

Recipe