सुनैना

Skin Care

रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

रात में की गई स्किन की देखभाल इसको कई गुना फायदा पहुंचाती है। आइए जानते हैं नाइट स्किन केयर रूटीन के कुछ आसान स्टेप्स।

सोने से पहले अपने चेहरे को क्लींंजर से अच्छी तरह साफ करें। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है और अतिरिक्त ऑयल और गंदगी भी दूर होती है।

सोने से पहले त्वचा पर फेस टोनर या फेस मिस्ट लगाएं। ये त्वचा को कूलिंग इफेक्ट देने का काम करता है और इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है।

रात को सोने से पहले आप फेस सिरम का इस्तेमाल करें। यह स्किन को हाइड्रेट करने और रिपेयरिंग का काम करते हैं।

रात को सोने से पहले त्वचा को मॉइश्चराइज करें क्योंकि ये डैमेज स्किन को रिपेयर करता है। आप अपनी स्किन के अनुसार ही मॉइश्चराइजर चुनें।

चेहरे के साथ-साथ होठों का भी ख्याल रखना जरूरी होता है. इसलिए रात को सोने से पहले आप लिप बाम जरूर लगायें।

आंखों पर अक्सर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं इसलिए सोने से पहले आई क्रीम लगाना बहुत जरूरी है। आई क्रीम ऐसी चुनें जो लाइटवेट हो और आंखों को नमी दे।

रात को सोने से पहले अपने चेहरे की फेस ऑरल से अच्छी तरह मसाज करें। ऐसा करने से आप स्किन को आसपास के बैक्टीरिया से बचा सकते हैं।

रात को सोने से पहले रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक मल्टीटास्कर है, जिसका पॉजिटिव असर स्किन पर होता है।

सुनैना

Skin Care: आयुर्वेद में बताए गए हैं स्किन केयर के ये 7 तरीके