प्रतिमा सिंह
गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक के दस दिन भगवान गणेश के पूजन के लिए विशेष रूप से समर्पित हैं।
हर पूजा में फूल अनिवार्य माने जाते हैं। हालांकि गणेश पूजन में भगवान गणेश को कुछ फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।
मान्यता है कि शंकर जी को केतकी का फूल अप्रिय है, इसलिए बप्पा को भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।
एक बार क्रोधित हो कर गणेश जी ने तुलसी जी को श्राप दे दिया था तबसे गणेश पूजन में तुलसी चढ़ाना निषेध है।
भगवान गणेश को पूजन में भूलकर भी सूखे फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। वरना गणपति नाराज होते हैं।
गणेश जी के पूजन में बासी फूलों को चढ़ाना अशुभ माना जाता है, इससे घर में दरिद्रता का वास होता है।