गणेश जी को पूजा में कभी न चढ़ाएं यह फूल, हो सकता है नुकसान

Lord Ganesha Puja

प्रतिमा सिंह

गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक के दस दिन भगवान गणेश के पूजन के लिए विशेष रूप से समर्पित हैं।

हर पूजा में फूल अनिवार्य माने जाते हैं। हालांकि गणेश पूजन में भगवान गणेश को कुछ फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।

 मान्यता है कि शंकर जी को केतकी का फूल अप्रिय है, इसलिए बप्पा को भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।

केतकी का फूल

एक बार क्रोधित हो कर गणेश जी ने तुलसी जी को श्राप दे दिया था तबसे गणेश पूजन में तुलसी चढ़ाना निषेध है।

तुलसी दल

भगवान गणेश को पूजन में भूलकर भी सूखे फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। वरना गणपति नाराज होते हैं।

सूखे फूल

गणेश जी के पूजन में बासी फूलों को चढ़ाना अशुभ माना जाता है, इससे घर में दरिद्रता का वास होता है।

बासी फूल

Hartalika Teej: सुहागिन महिलाएं व्रत के दिन न करें ये गलतियां